हिस्ट्री सेंटर के भाई ने लाइसेंसी रिवाल्वर से भेजा उड़ने की दी धमकी

 


नावबगंज थाना के हिस्ट्रीशीटर का भाई है धमकी देने वाला युवक 

लालगोपालगंज प्रयागराज । दानियालपुर निवासी प्रमोद मोदनवाल ने सेठिया मोहल्ला निवासी हिस्ट्री सीटर अजीत गुप्ता जो कई मामले में नैनी जेल में  निरुद्ध है। उसके भाई चंदन केसरवानी पर आरोप है कि मुकदमा में सुलह न करने पर लाइसेंस रिवाल्वर से भेजा उड़ने की धमकी दिया है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के दानियालपुर निवासी प्रमोद मोदनवाल ने एसीपी गंगानगर को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया हैं कि चुनावी रंजिश को लेकर हिस्ट्रीशीटर अजीत गुप्ता ने अपने भाई को कई साथियों के साथ मिलकर प्रार्थी पर जानलेवा हमला किया था। जिस पर नवाबगंज पुलिस ने लूट समेत गंभीर धाराओं में अजीत गुप्ता, चंदन केसरवानी स्वाति केसरवानी समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि जेल में निरुद्ध हिस्ट्री सीटर का भाई वादी को लगातार मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा है ऐसा न करने पर अपनी रिवॉल्वर से भेजा उड़ने की धमकी दे रहा है।

टिप्पणियाँ